नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

ब्यूरो नेटवर्क

कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। ससुरालियों ने बीमार होकर फर्स पर गिरने के बाद मौत की बात कही हैं। जबकि मायके पक्ष ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।

थाना कटघर के कमला विहार बलदेवीपुरी पीतलबस्ती निवासी अंजू शर्मा (20) ने परिवार से बगावत करके करीब एक साल पहले अंकित सक्सेना के साथ विवाह कर लिया था। बताया जा रहा है कि उसके बाद से वह सूरजनगर में पति के साथ रहने लगी थी। पिता रामनरेश शर्मा के अनुसार गुरुवार देर रात अंकुश ने कॉल करके बेटे आशू को बताया कि अंजू की मौत हो गई है। पिता के अनुसार जब वह लोग पहुंचे तो अंजू का शव कमरे में रखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवती के ससुरालियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अंजू शर्मा बिमार चल रही थी। बिमारी के कारण ही वह चक्कर खाकर गिर गई थी, जिसके बाद मौत हो गई। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अंजू शर्मा की मौत हेड इंजरी से हुई है। उसके चेहरे, छाती और कंधे के पास भी गुम चोट के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं यह भी पता चहा है कि मृतका करीब पांच माह की गर्भवती थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया है। इस संबंध में एसएचओ कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि युवती के पिता की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *