ब्यूरो नेटवर्क
देवर ने की दुष्कर्म की कोशिश, पति ने तलाक देकर घर से निकाला
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी महिला ने देवर पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार इसकी शिकायत करने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। शिकायत पर एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।
थाना मूंढापांडे के गांव निवासी पीड़िता के अनुसार उसका निकाह मार्च 2019 में चक्कर की मिलक निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से पति समेत अन्य ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने मारने लगे। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीडिता के अनुसार इस बीच उसने बेटी को जन्म दिन तो ससुराल वाले आग बबूला हो गए। आरोप लगाया कि 26 जून शाम करीब छह बजे देवर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग आए लेकिन सभी आरोपी का ही पक्ष लेने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। शोर होने पर पड़ोसियों के आने पर पीड़िता किसी तरह बची। जब पति घर लौटा तो पीड़िता ने उससे आपबीती सुनाई। आरोप है कि पति ने भी भाई का पक्ष लिया और तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। जिसके बाद से पीड़िता मायके में रह रही है। मामले में एसएसपी पवन कुमार ने मूंढापांडे एसएचओ को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।