ब्यूरो नेटवर्क
जज मौत मामला: आज ऑटो चालक और उसके सहयोगी को दूसरे राज्य लेकर जाएगी सीबीआई, जल्द होगा ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट
जिला एवं सत्र न्यायालय न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को सीबीआई ने गुरुवार को अचानक न्यायालय में पेश कर उनकी रिमांड लौटा दी। कोर्ट के आदेश पर शाम में दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पहले दोनों की कोरोना जांच करायी गई, जिसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। शुक्रवार को सीबीआई दोनों को ब्रेन मैपिंग और नार्को के लिए दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में है।
एडीजे-8 की मौत की गुत्थी 16 दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है। लगातार पूछताछ और लाई डिटेक्टर जैसी जांच के बाद सीबीआई किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। बुधवार को सीबीआई की ओर से न्यायालय में आवेदन देकर दोनों की रिमांड अवधि 10 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की गई थी। कोर्ट की मंजूरी के बाद सीबीआई उन्हें 10 दिनों के रिमांड पर भी ले गई थी। मगर तकनीकी पेच फंसने के कारण आनन-फानन में सीबीआई ने गुरुवार की शाम दोनों की कोरोना जांच सहित अन्य मेडिकल टेस्ट करा कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
सूत्रों के अनुसार 13 अगस्त को फिर सीबीआई लखन वर्मा और राहुल वर्मा को जेल से अपने साथ ले जाएगी। इस संबंध में सीबीआई की विशेष दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल के न्यायालय से सीबीआई ने आदेश भी प्राप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि 19 अगस्त तक सीबीआई दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराने के प्रयास में है। धनबाद में दोनों टेस्ट की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें दिल्ली, गुजरात या हैदराबाद ले जाने की कोशिश हो रही है।
बता दें कि जज की मौत मामले में सीबीआई ने सात अगस्त को पहली बार लखन और राहुल को रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ की गई। साथ ही उनके लाई डिटेक्टर सहित दो अन्य टेस्ट भी कराए गए। 11 अगस्त को उनकी रिमांड अवधि पूरी होने वाली थी। इससे पहले बुधवार को ही दोनों को न्यायालय में पेश कर सीबीआई ने 10 दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाने की अर्जी दी थी। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया था।
राहुल की मां ने दिए कपड़े, छीनकर लखन ने पहने
जिस दिन से लखन और राहुल पकड़े गए हैं, उस दिन से दोनों एक ही कपड़े में थे। न तो एसआईटी ने उनके लिए कपड़ों का इंतजाम किया और न ही सीबीआई ने ही उन्हें नए कपड़े दिए। अखबारों में लगातार छप रही बेटे की तस्वीर देख गुरुवार को राहुल वर्मा के माता-पिता और भाई उससे मिलने डिगवाडीह से धनबाद पहुंचे। सीबीआई की अनुमति से दोनों राहुल से मिले।
राहुल की मां अनिता देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने राहुल को जो कपड़े दिए थे, उसे लखन ने छीन कर पहन लिया। अनिता ने बताया कि उनका बेटा बेकसूर है। लखन ने ही राहुल को इस केस में फंसा दिया। उनके बेटे का कोई दोष नहीं है। लखन ऑटो चोर है और हथियार के दम पर उनके बेटे को साथ ले गया था।