बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 10 मई तक 96 ट्रेनें बिहार आई हैं। इनमें एक लाख 14 हजार लोग आए हैं। अगले सात दिनों तक 179 ट्रेनों से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके बाद भी और प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं। उन सभी के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही नजदीक के लोगों को बसों से भी लाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाह रहे हैं, उन्हें 7-8 दिनों के अंदर पहुंचाने की व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि राज्य के लिए कम से कम 100 वेंटीलेटर की आपूर्ति की जाए। बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए पहले से जितनी टेस्टिंग कराई जा रही थी, उसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। अभी एक दिन में 1,800 सैंपलिंग की जा रही है, जिसे बढ़ाकर 10 हजार करना चाह रहे हैं। इसके लिए आरटीपीसीआर मशीन, ऑटोमेटिक आरएनए एसट्रैक्सन्स तथा आरटीपीसीआर मशीन में प्रयोग किए जाने वाले किट्स की जल्द आपूर्ति करायी जाए।