पिकअप में बस ने मारी टक्कर, 25 घायल, 6 गंभीर

अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक हादसा हो गया। हादसे में पिकअप सवार लगभग 25 लोग घायल हो गए। इनमें से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में लगभग 25 मजदूर फंसे थे जो पिकअप पर सवार होकर अपने घर सिद्धार्थनगर जा रहे थे। मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी पिकअप अयोध्या जिले में प्रवेश कर पटरंगा थाने की सीमा क्रॉस करती, उससे पहले मटौली गांव के समीप फोरलेन पर पीछे से आ रही आगरा डिपो की बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में अनियंत्रित पिकअप पुलिया पर चढ़ते हुए पलट गई। जिस पर सवार 25 मजदूर घायल हो गए। लगभग आधा दर्जन मजदूरों को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से घायल मजदूरों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया। एसडीएम विपिन सिंह के निर्देश पर कम चोटहिल मजदूरों को रोडवेज बस से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना किया गया। अन्य गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *