ब्यूरो,
रविनंदन सहाय का जीवन अनुकरणीय है : राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर : कायस्थ रत्न रविनंदन सहाय एक सफल उद्यमी, एक प्रसिद्ध समाजसेवी एवम कुशल संगठनकर्ता थे। वह देश विदेश के कई संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। इनका पूरा परिवार समाज के लिए समर्पित रहा है, इनका जीवन अनुकरणीय है। उपरोक्त बाते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने भूतपूर्व अध्यक्ष रविनंदन सहाय के 80 वे जन्मदिन पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को उपस्थित करते हुए कही। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि ” कुछ इस तरह चल अजीज कारवां की तरह, गर तू न चल सके तो तेरी दास्तां चले
” कुछ इस तरह का जीवन रहा है पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का ।
इस अवसर पर उनकी याद में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने वृक्षारोपण किया। उपस्थित कायस्थ बंधुओ ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर आनंद मोहन श्रीवास्तव, एस सी लाल, प्रमोद दादा, श्याम रतन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव असलहा बाबू, मनीष श्रीवास्तव, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, दया शंकर निगम आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।