कुश्ती के फाइनल में पहुंचे रवि दहिया, ओलंपिक में चौथा मेडल पक्का

ब्यूरो नेटवर्क

कुश्ती के फाइनल में पहुंचे रवि दहिया, ओलंपिक में चौथा मेडल पक्का

टोक्यो ओलंपिक के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए ज​हां रेसलिंग में खुशियों भरा रहा तो वहीं, बॉक्सिंग में थोड़ी निराशा हाथ लगी। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित करने वाली लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में हार गईं। मौजूदा विश्व चैंपियन मिली हार के बाद लवलीना सिल्वर से चूक गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। एथलेटिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने नुरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और रेसलिंग से भारत के लिए पहला मेडल पक्का कर दिया है। ​दीपक पूनिया अपना सेमीफाइनल मैच खेल रहे हैं। 

LIVE UPDATES: 

3:26 PM: पहले डेढ़ मिनट के खेल में दोनों में से कोई भी रेसलर प्वॉइंट हासिल नहीं कर सका है। 

3:23 PM: दीपक पूनिया और डेविस मॉरिस टेलर के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। रवि की जीत के बाद सभी की निगाहें दीपक पर टिकी हुईं हैं। 

3:19 PM: आपको याद दिला दिया जाए कि 3 बजकर मिनट से भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी। रानी रामपाल की अगुवाई में टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर पहली ही इतिहास रच चुकी है। 

3:13 PM: अब से थोड़ी देर बाद रेसलिंग में दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मैच में डेविस मॉरिस टेलर के खिलाफ चैट पर उतरेंगे। दीपक से भी फैन्स को रवि दहिया के तरह ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

2:59 PM: रवि दहिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नुरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रवि दहिया ने भारत की तरफ से चौथा मेडल पक्का कर दिया है और वह फाइनल खेलने पर अब कम से कम सिल्वर मेडल जरूर अपने नाम करेंगे।

2:57 PM: रवि दहिया ने मैच में वापसी करते हुए तीन प्वॉइंट आर्जित किए और अब स्कोर 9-5 हो गया है। नुरइस्लाम अभी भी 4 प्वॉइंट की लीड बनाए हुए हैं। हालांकि वह कुछ दर्द में जरूर दिखाई दे रहे हैं। 

2:55 PM: नरइस्लाम सनायेव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए लगातार 8 प्वॉइंट हासिल किए और अब वह मैच में 9-1 से आगे हैं। रवि दहिया को अपना दम दिखाना होगा। 

2:48 PM: रेसलिंग में रवि दहिया नुरइस्लाम सनायेव के खिलाफ मैट में उतर चुके हैं। दोनों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। 

2:41 PM: अब से कुछ देर बाद रेसलिंग में भारत की तरफ से दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग और रवि दहिया 56 किग्रा वर्ग में अपना-अपना सेमीफाइनल मैच खेलने मैट पर उतरेंगे। दीपक का सामना डेविस मॉरिस टेलर से होगा, जबकि रवि नुरइस्लाम सनायेव से भिड़ेंगे।

1:55 PM: महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब सबकी नजरें रेसलिंग पर आ टिकी है, जहां दीपक पूनिया और रवि दहिया सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैट पर उतरेंगे। रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में और दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग में भाग ले रहे है। दोनों मुकाबले 2:45 बजे शुरू होगा।

11:45 AM: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। लवलीना को महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल के एक कड़े मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। लवलीना अपना मुकाबला हारने के बाद भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं। वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्‍केबाज बन गई हैं। उनसे पहले विजेन्दर सिंह और एमसी मैरीकॉम ओलंपिक में मेडल जीत चुके हैं। 

11:25 AM: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अपना मुकाबला हार गई हैं। लवलीना को महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लवलीना अपना मुकाबला हारने के बाद भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं।

11:15 AM: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अपना मुकाबला हार गई हैं। लवलीना को महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

11:15 AM: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू हो गया है। लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में हैं। भारतीय मुक्केबाज 0-5 से पहला राउंड हार गई हैं।

11:10 AM: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू हो गया है। लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में हैं। 

10:55 AM: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अब से कुछ ही देर में एक्शन में होंगी। लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। सुरमेनेली के नाम दो इंटरनेशनल गोल्ड है जबकि लवलीना भी दो इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। 

10:45 AM:टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अब से कुछ ही देर में एक्शन में होंगी। लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। लवलीना की जीत के लिए इस समय पूरा देश दुआएं कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *