ब्यूरो नेटवर्क
मुरादाबाद में परिवारों के पलायन की घटना को पुलिस ने नकारा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 81 परिवारों के पलायन करने की खबर को भ्रामक करार देते हुए पुलिस ने कहाकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक खबर वायरल की जा रही है, जिसमें मुरादाबाद के कटघर इलाके में एक कालोनी के लोगों ने सामूहिक पलायन की चेतावनी देते हुए अपने घरों पर पूरी कालोनी बिकाऊ है के बोर्ड लगाए हैं।
इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी कटघर ने संयुक्त जांच की। जांच में कटघर इलाके में शिव मंदिर कालोनी बी ब्लॉक में कुल 81 मकान हैं। इन मकानों में किसी मकान की अभी तक बिक्री नहीं हुई है। कालोनी के मुख्य द्वार दक्षिण के बराबर का मकान तथा कालोनी के पश्चिम दिशा के द्वार के बराबर का मकान दो माह पूर्व स्वेच्छा से इनके मालिकों द्वारा विक्रय किया गया है। मकान बेचने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं डाला गया है।
क्षेत्रीय पार्षद व कालोनी के लोगों ने बताया कि शिव मंदिर कालोनी बी-ब्लॉक के लोग चाहते हैं कि उनकी कालोनी का मकान कालोनी वासियों की सहमति के बगैर कोई बाहरी व्यक्ति को न बेचा जाए। इस संबंध में दो अगस्त को कालोनी वासियों द्वारा गोष्ठी की गई थी, जिसमें रेजिडेंट वैलफेयर सोसाईटी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां पलायन जैसी कोई स्थिति नहीं है।