ब्यूरो नेटवर्क
School Reopen in Punjab : पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने और सभी कक्षाओं की पढ़ाई भौतिक रूप से शुरू करने की घोषणा शनिवार को की।
राज्य सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक,‘सभी विद्यालयों को दो अगस्त से सभी कक्षाओं की भौतिक पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जाती है। उन्हें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये सभी नियमों का पालन करना चाहिए।’
इसमें कहा गया, स्कूली शिक्षा विभाग इस संदर्भ में निर्देश जारी करेगा। दिशा-निर्देश में कहा गया कि जिलों के अधिकारियों को कोविड-अनुकूल आचरण संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना चाहिए।