कोरोना में फिर आया तेज उछाल, एक दिन में 43,654 मामले, आधे से ज्यादा केस केरल के

ब्यूरो,

भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के नए ममालों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 43 हजार 654 नए केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा केस सिर्फ एक राज्य केरल से हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है और इस अवधि में 640 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है।

कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा अभी भी चार लाख से नीचे बना हुआ है। फिलहाल देश में कोरोना के 3 लाख 99 हजार 436 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 41 हजार 678 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

देशभर में अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 22 हजार से ज्यादा जाने जा चुकी हैं। वहीं, 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 147 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.39 फीसदी पर है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे है। 

केरल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
मंगलवार को केरल में कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले आए हैं। पिछले 51 दिनों में पहली बार किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई है। केरल राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना से जान गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *