ब्यूरो,
आइए, बात करते हैं एक ऐसे व्यक्तित्व से जिन्होंने विषम परिस्थियों में अपने आप को प्रशिक्षित व विकसित कर कुछ करने, आगे बढ़ने की इच्छा लिए सर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली सुश्री नेहा वर्मा से कैसे उन्होंने विषम परिस्थियों में भी दृढ़संकल्प के साथ सेंटर में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया व अपने आप को विकसित किया। आज वे और आगे बढ़ने की और अग्रसर व प्रयासरत हैं। उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना जितनी भी की जाये कम है। उनका यह कदम अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
आइये वीडियो में सुनते हैं उनकी बातचीत के कुछ अंश :-
सुश्री नेहा वर्मा अपने इस विकास के लिए सर प्रशिक्षण सेंटर को दिल से धन्यवाद देती हैं और कहती हैं कि उनके जीवन में यदि सर प्रशिक्षण सेंटर न आता तो यह सब मेरे लिए नामुमकिन होता। उनका कहना है कि सेंटर को इस तरह कौशल प्रशिक्षण कार्य आगे भी लगातार जारी रखना चाहिए। सर प्रशिक्षण सेंटर का ये कदम बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। इसी अभिलाषा के साथ।