ब्यूरो,
भारत की बैडमिन्टन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से आगाज किया है.
उन्होंने इजरायल की के. पोलिकारपोवा को पहले राउंड में शिकस्त दे दी है.
सिंधु ने ये मुकाबला 28 मिनट में ही अपने नाम किया.
उन्होंने 21-7 और 21-10 से पोलिकारपोवा को हराया.