पीवी सिंधु के बाद मैरी कॉम भी जीतीं, तीसरे राउंड पहुंची मणिका बत्रा

ब्यूरो,

टोक्यो ओलिंपिक्स के तीसरे दिन भारत की शुरुआत मिलीजुली रही। 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु और यशस्विनी, दोनों ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। मनु 575 अंकों के साथ 12वें जबकि यशस्विनी 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहीं। इस तरह दोनों खिलाड़ी पदक की रेस से बाहर हो गए। वहीं पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने इजराइल की केस्नेनिया पोलिकारपोवा को हराया। शुरू में पोलिकारपोवा ने 3-1 की बढ़त लेने ली थी, लेकिन 5-5 से लगातार 12 अंक जीते। उन्होंने इस ग्रुप मैच को केवल 29 मिनट में 21-7, 21-10 से जीत लिया।

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के शुरुआती दौर में डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडेज़ गार्सिया को हराया।

वहीं टेबल टेनिस में मणिका बत्रा ने जीत दर्ज की है और वे तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं।

टोक्यो ओलिंपिक्स के पहले दिन 49 किलो ग्राम वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर खाता खोल दिया है। आज भारत को अपने दूसरे मेडल की उम्मीद है।

टेनिस महिला युगल में बड़ी निराशा साथ लगी है। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना पहले दौर में बाहर हो गई हैं। दोनों ने शुरुआत अच्छी की और पहला सेट 6-0 से जीता। दूसरे सेट और मैच के लिए 5-3 पर सर्विस कर रही थीं, लेकिन यूक्रेन की ल्यूडमिला और नादिया किचेनोक ने अपनी लय हासिल कर ली और तीसरा सेट टाई-ब्रेकर के लिए मजबूर कर दिया। आखिर में यूक्रेन की जोड़ी ने मैच को 6-0, 6-7(0), 8-10 से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *