गोवा हर कोई जाना चाहता है, ये एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां लोग बार -बार जाने को तैयार रहते हैं। लेकिन कोरोना काल में लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि अब गोवा के लिए नई गाइडलाइंस सामने आई हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक बिना निगेटिव कोरोना टेस्ट के ट्रैवल करने की इजाजत नहीं है।
हालांकि जो लोग ऑफिस के काम या फिर गोवा के रहने वाले हैं और कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराके ले लगवा चुके हैं उन्हें कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले यानि की 2 जुलाई को गोवा में सभी पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को अनुमति देने का फैसला किया गया था। हालांकि इस फैसले के बाद से गोवा के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई।
गोवा में घूमने के लिए ढ़ेरों जगह हैं। जिन्हें देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। पानी की लहरों के बीच मस्ती, गोवा के बीच पर बैठकर आनंद लेने जैसी चीज आप यहां कर सकते हैं।