ब्यूरो,
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत के भुगतान को बढ़ा दिया है. अब खबर है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद योगी सरकार भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को बढ़ा सकती है.
वहीं प्रदेश सरकार से डीए की बढ़ोत्तरी को लेकर उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद अख्तर सिद्धिकी ने अनुरोध किया है. सिद्धिकी ने राज्य सरकार से डीए देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा करें.इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 11 प्रतिशत डीए और डीए को बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार भी महंगाई भत्ते की रोकी गई किश्तों का भुगतान एकमुश्त करने संबंध अपने वादे को पूरा करे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढाकर 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत करके उन्हें बहुत बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार के इस निर्णय से लाखों केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनर लाभांवित होंगे. इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी.