ब्यूरो,
आगरा में एक जूता कारीगर को उसके दोस्तों ने बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जूता कारीगर संजय कुमार उधारी के तीन हजार रुपये का तगादा करने के लिए दोस्तों से मिलने गया था. जहां उसे शराब पिलाने के बाद दोस्तों ने उसपर ईंट से हमला कर दिया. जख्मी हालत में घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जूता कारीगर संजय कुमार जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया स्थित रविदास नगर का रहने वाला था. उसके भाई रूपेश ने पुलिस को बताया कि संजय ने अपने दोस्त सतपाल को तीन हजार रुपये उधार दिए थे. उधारी के रुपये वापस लौटाने नहीं पड़े इसलिए उसके दोस्तों ने संजय की हत्या कर दी. घरवालों के अनुसार संजय 12 जुलाई की शाम को तगादा करने का बोलकर घर से बाहर निकला था. संजय को उसके दोस्त सतपाल और लाला ने आवास विकास कॉलोनी स्थित शराब के ठेके पर बुलाया. जहां उसे शराब पिलाने के बाद ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया.
संजय जख्मी हालत में अपने घर वापस आया. जिसके बाद घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार करने के बाद संजय घर वापस आ गया. लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी तबियत अचानक फिर से बिगड़ गई. जिसे देख उसके परिवारजन घबरा गए और उसे अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इंस्पेक्टर जगदीशपुरा राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सतपाल और लाला के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.