ब्यूरो,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. करीब साढ़े 10 बजे उनका हवाई जहाज बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वह बीएचयू पहुंचे. कार्यक्रम मंच पर पहुंचते ही लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया. पीएम मोदी ने काशी के रुद्राक्ष कनवेक्शन सेंटर समेत 280 योजनाओं का उद्घाटन किया.
PM मोदी MCH के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमसीएच विंग के लिए रवाना हुए
पीएम मोदी ने योगी सरकार की सराहना की, बातों से साफ योगी ही होंगे CM चेहरा
पीएम मोदी ने बच्चों के लिए ऑक्सीजन और विशेष सुविधा पर भी काम यूपी में हो रहा है. काशी नगरी पूर्वांचल का मेडिकल हब बन रहा है. महानगर जाने वाले अब यहीं इलाज करा रहे हैं. बच्चों व महिलाओं के अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. काशी मौलिक स्वरूप बनाये रखते हुए भी विकास की ओर अग्रसर है. एनएच, ओवरब्रिज, फ्लाइओवर, आईपीडीएस, पर्यटन के लिए अभूतपूर्व काम हुए. क्षेत्र में लगभग 8 हजार करोड़ की परियोजना पर काम चल रहा है.नए प्रोजेक्ट काशी की विकासगाथा को और जीवंत बना रहे हैं. पंचक्रोशी मार्ग से आमजन के विकास का द्वार खुलेगा. आशापुर फ्लाईओवर से कई जिले के लोगों व बिहार के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी. गोदौलिया पार्किंग सुविधा से बहुत सहूलियत मिलेगी. शहर के 700 से ज्यादा स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लग रहे हैं. जगह-जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन से इन्फॉर्मेशन के लिए लोगों की मदद करेंगे. काशी की वास्तु, शिल्प, संस्कृत को श्रद्धालुओं को जानकारी मिल सकेगी. रो-रो सेवा और क्रूज से पर्यटन सेक्टर और फलनेफुलने वाला है. डीजल नाव को सीएनजी में बदला जा रहा है.
PM मोदी ने मिशन 2022 साधा, यूपी में हुए बदलावों पर पीएम का फोकस
पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में काशी और यूपी की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी सबसे अधिक टेस्टिंग और वैक्सीन लगवाने वाला देश का एक मात्र प्रदेश बना है. स्वास्थ्य के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा वह यूपी में वह कोरोना की अगली लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी
.पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कनवेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के रुद्राक्ष सेंटर समेत 280 योजनाओं का उद्घाटन किया.
PM मोदी मंच पर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू आईआईटी के मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे.
PM मोदी का स्वागत करते हुए CM योगी और आनंदीबेन राज्यपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट के एप्रन पर स्वागत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
CM योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पीएम मोदी के साथ रवाना हुए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए हैं.
PM मोदी वायु सेना के हैलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर से सुबह 10:50 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना.
IIT BHU मैदान में जनसभा में शामिल लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष
आईआईटी बीएचयू मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल लोगो ने हरहरह महादेव का किया उदघोष.
PM मोदी वाराणसी पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पर 10:30 सुबह पहुंचे.
PM मोदी के आने से पहले मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बनारस हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने से पहले रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस कर दिया गया है. बोर्ड पर संस्कृत में भी बनारस लिखा गया है.
PM मोदी एयरपोर्ट से BHU जाएंगे
पीएम मोदी के आगमन के पहले बीएचयू के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सिर्फ पास धारकों को प्रवेश मिल रहा है. पीएम की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड तक पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है. हेलीपैड की तरफ मीडियाकर्मियों से लेकर बिना सूची में शामिल जनप्रतिनिधियों का जाना वर्जित कर दिया गया है.
CM योगी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का प्लेन 10.25 पर लैंड करेगा.