ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में ब़ड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. दरअसल सरकार ने 7 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों समेत 4 उप निदेशकों का ट्रांसफर कर दिया है. लखनऊ मंडल के उप निदेशक राहुल गुप्ता को अब उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति व कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. देवीपाटन मंडल के उप निदेशक अमरनाथ पाण्डेय को चित्रकूट धाम, बरेली मंडल के उप निदेशक जगमोहन सिंह को मिर्जापुर मंडल और अलीगढ़ मंडल की उप निदेशक अमृता सिंह को सहारनपुर मंडल का उप निदेशक नियुक्त किया गया है.
इसी कड़ी में बाराबंकी के जिला अल्पसंख्यक काल्याण अधिकारी सोन कुमार को लखनऊ का अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बनाया गया है. लखनऊ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यकर्त बालेन्दु द्विवेदी को अयोध्या का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है. आजमगढ़ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित निकष सिंह को इसी पद पर मऊ ट्रांसफर किया गया है.
मऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रहे लालमन को शामली का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है. संतकबीर नगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय को सिद्धार्थनगर का, रायबरेली की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी को बलिया का, कानपुर नगर की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती वर्षा अग्रवाल को सम्भल का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है.