सउदी अरब में वैश्विक महामारी कोराना वायरस (कोविड-19) के 1912 नये मामले सामने आने से इस वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 39048 हो गई है। सउदी प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल अबदुलाई ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को 1912 नये मामले आने से देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 39०48 हो गयी तथा सात अन्य लोगों की मौत के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों को आंकड़ा 246 हो गया है। जबकि 143 मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपनी कोई भी वस्तु किसी अन्य को नहीं देने के साथ एहतियात बरतने और परिवार के सदस्यों के बीच भी सामाजिक दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।
परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता यासिर अल मुसफिर ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है। इसके अलावा विदेशों में सउदी प्रवासियों की वापसी के लिए पांच हवाई अड्डों को खोला गया है। इधर कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृहमंत्रालय ने छह पन्नों वाली गाइडलाइन भी जारी की है। पिछले साल के अंत में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है। कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव केसों के मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया है।