भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये मदर्स डे की बधाई दी है। विराट ने अपनी मां और पत्नी अनुष्का शर्मा की मां के साथ तस्वीर शेयर मदर्स डे विश किया है। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली भी मुंबई में अपनी पत्नी के अनुष्का के साथ हैं।
विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली मां और अपनी मां की तस्वीर एक साथ शेयर कर मदर्स डे की बधाई दी है। पहली तस्वीर विराट कोहली अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर विराट कोहली की शादी की है। इसके बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर भी अनुष्का की मम्मी के हाथ में माइक और विराट ने उन्हें हग किया हुआ है। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन लिखा है- हैप्पी मदर्स डे।