श्रीनगर में धर्मांतरण को लेकर लखनऊ में सिख आक्रोशित, PM मोदी से कार्रवाई की मांग

श्रीनगर में सिख समाज के दो लड़कियों के धर्मांतरण को लेकर लखनऊ में सिख समाज के लोग आक्रोशित है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर धर्म परिवर्तन कानून पूरे देश में लागू करने का अनुरोध किया.

लखनऊ. श्रीनगर में सिख समाज के दो लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण को लेकर लखनऊ में सिख समाज के लोग आक्रोशित है. लखनऊ में सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि धर्म परिवर्तन कानून पूरे देश में लागू किया जाए. इस मामले को लेकर सोमवार को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सभी लोगों ने इस घटना की निंदा की. 

बैठक में सिख समाज ने एक सुर में पीएम मोदी से मांग की है कि धर्म परिवर्तन कानून पूरे देश में लागू किया जाए, जिससे कोई जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करा सकें. बैठक में शामिल सिखों ने जिला प्रशासन के जरिए प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया. जल्दी ही वे राज्यपाल से मिलकर उनको एक प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन देंगे.

लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दो सिख लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण की घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि वे भविष्य में इस तरह का धर्मांतरण न करें. इस तरह की घटनाओं को सिख समाज स्वीकार नहीं करेगा

इस बैठक में जसवीर सिंह, हरविंदरपाल सिंह नीटा, राजवंत सिंह बग्गा व करमजीत सिंह सलूजा, लखविंदरपाल सिंह, हरमिंदर सिंह टीटू, सतपाल सिंह मीत व करमजीत सिंह समेत कई लोग शामिल रहे.

गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जब तक सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनके हौसले पस्त नहीं होंगे. बता दें कि लखनऊ के 42 गुरुद्वारों के अध्यक्षों ने इस घटना की निंदा करते हुए कथित धर्मांतरण में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *