एनडीआरएफ ने घाटों पर लगाए चिकित्सा शिविर
वाराणसी। एनडीआरएफ वाराणसी टीम की ‘आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की मुहिम जारी है I गंगा घाट के किनारे रहने वाले परिवारों की वॉटर एंबुलेंस के माध्यम से एनडीआरएफ की विशिष्ट टीम डॉ. पंकज गौरव और डॉ. अमित नंदन त्रिपाठी की देखरेख में स्वास्थ्य जांच कर रही है I लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन स्तर और डायबिटीज इत्यादि की नि:शुल्क जांच और रोगानुसार दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं I जिन लोगों में कोरोना के संभावित लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हें नि:शुल्क कोरोना प्रिवेंटिव किट दी जा रही है I