यूपी सहकारिता विभाग में बड़ा फेरबदल, यूपीसीबी के एमडी और सीजीएम समेत कई के तबादले
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग में बड़ी संख्य में तबादले किए। भर्ती घोटालों में एसआइटी द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है। कई वर्षों से मुख्यालय से लेकर मंडलीय पदों पर जमें अधिकारियों को इधर से उधर किया गया गया। यूपी कोआपरेटिव बैंक (यूपीसीबी) के शीर्ष दो पदों पर नये अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। वरुण कुमार मिश्रा को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का महानिदेशक बनाया गया है। अभी तक संयुक्त आवास आयुक्त रहे वरुण कुमार मिश्रा के पास एमडी उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक का अतिरिक्त चार्ज था। नरेंद्र कुमार सिंह को मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है।
बता दें कि भूपेंद्र कुमार को हटाने के बाद बैंक के एमडी का प्रभार पहले ही शासन ने वरुण मिश्रा को दिया था। यूपी कोआपरेटिव बैंक के एमडी पद से हटाए गए भूपेंद्र कुमार को अपर आयुक्त व निबंधक सहकारिता के पद पर मुख्यालय में तैनाती दी गई है। इनके साथ ही एसपी त्रिपाठी अपर आयुक्त व निबंधक सहकारिता मेरठ मंडल बनाए गए। विनोद कुमार पटेल संयुक्त आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद के पद पर भेजे गए हैं। तबादला सूची के अनुसार विनोद कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त व निबंधक बरेली मंडल, सतीश चंद्र मिश्रा संयुक्त आयुक्त व निबंधक मुरादाबाद मंडल, राजेश कुलश्रेष्ठ संयुक्त आयुक्त व निबंधक लखनऊ मंडल और अशोक कुमार को संयुक्त आयुक्त लखनऊ मुख्यालय के साथ अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजय कुमार वर्मा सहायक आयुक्त व निबंधक सहारनपुर, हरेंद्र सिंह सहायक आयुक्त व निबंधक बिजनौर, अशोक कुमार क्षेत्रीय सहायक आयुक्त व निबंधक मंडलीय कार्यालय मेरठ तथा अमित त्यागी सहायक आयुक्त व निबंधक बदायूं बनाए गए हैं।