बाढ़ अलर्ट: अलीगढ़ के कई गांवों में घुसा गंगा का पानी, मंडराया खतरा
गंगा में जलस्तर लगातार बढ़ने से मंगलवार को अलीगढ़ के कई गांवों में पानी घुसने से खतरा बढ़ गया। प्रशासन के द्वारा पीएसी व राजस्व विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है। सांकरा गंग नहर में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। ग्रामीणों से बाढ़ का खतरा टलने तक बाढ़ राहत केन्द्रों पर पहुंचने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिले की अतरौली तहसील से गंगा नदी गुजरती है। पिछले कई दिनों से गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा था। सोमवार सुबह यहां पर 178.50 मीटर पानी रिकार्ड किया गया था। ऐसे में में प्रशासन को गंगातट से लगने वाले गांवों में बाढ़ आने से जनहानि, फसल हानि अथवा किसी तरह की पशु हानि की चिंता सताने लगी। डीएम ने तत्काल एसडीएम अतरौली को अलर्ट किया। एसडीएम ने कई गांव में मौका मुआयना किया। इसमें सामने आया है कि सांकरा, गनेशपुर गंग व गोपालपुर के सैकड़ों बीघा फसल में पानी भर गया। एसडीएम लोगों से अलर्ट रहने की अपील की। इसके साथ ही बाढ़ चौकियों के लिए स्थान चिन्हित किए। हालांकि, सोमवार से लेकर मंगलवार शाम तक गंगा नदी का पानी स्थिर बना हुआ है। मंगलवार को भी 178 मीटर के करीब ही पानी दर्ज किया गया है। वहीं, गंगा से सटे गांव में भी खेतों तक ही पानी सीमित है। हालांकि, अफसर इसे पानी की घटते हुई प्रवत्ति मान रहे हैं। ऐसे में राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, अभी आने वाले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। अगर इस समय में पानी घटता है तो फिर गंगा के अंदर प्रवेश करने में देर नहीं लगेगी। एसडीएम पंकज कुमार ने मंगलवार को तहसीलदार के साथ सांकरा समेत अन्य गांव में मौका मुआयना किया। इसमें पानी के स्तर को देखा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पानी पूरी तरह से स्थिर रहा। इस लिए अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि, लोगों को अलर्ट किया गया है वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। अगर गांव में पानी प्रवेश करे तो ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।
नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक दादों देवकांत यादव, राजस्व निरीक्षक हरदोई जगदीश प्रसाद के अलावा लेखपाल संतोष कुमार, सतीश चंद, रवि कुमार, कुवेर सिंह, अतेन्द्र पाल सिंह, अनिल कुमार, अवनीश बाबू, रूपेन्द्र सिंह, श्वेता शर्मा, रेखा वर्मा व चिंताराम वर्मा खंड विकास अधिकारी बिजौली को शामिल किया गया है। इनके सहयोग के लिए ग्राम प्रधान सुषमा देवी, अशोक कुमार प्रधानाचार्य, रवि यादव प्रधानाचार्य, उर्वेश कुमार, ममता देवी, आशा गीता टीम में शामिल हैं। राजस्व टीम ने संभावित बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है। जिन-जिन गांवों में पानी घुसा है वहां के ग्रामीणों से राहत केंद्रों में पहुंचने के लिए कहा है।
सांकरा में बाढ़ग्रस्त एरिया में राजस्व टीम के अलावा पुलिस व पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है। सांकरा चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि डेढ़ सैक्सन पीएसी व थाना दादों पुलिस गांव में पानी घुसने के बाद लोगों की सेवा में लगी हुई है।
संभावित बाढ़ से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए श्री कृष्णा इंटर कालेज सांकरा, सुरेन्द्र यादव इंटर कालेज कंचनपुर, पैंठ बाजार कंचनपुर में शरण स्थल बनाए गए हैं। ग्रामीणों को यहीं शरण स्थल में पहुंचने का अनुरोध किया गया है।
0-इन गांव पर बाढ़ का खतरा
सांकरा, दीनापुर, गनेशपुर गंग, हमीदपुर, रुस्मतनगर, नगला जोगिया, सीकरी, गहतोली, गंगा नगला अलिया, गोपालपुर, हारुनपुर, अहतमाली, नयावली, शकूरगंज, सांकरा, टोडरपुर, गैर अहतमाली, टोडरपुर अहतमाली, कितरतौली, हारुनपुर, नगला सीसई और अलीपुर।