कमिश्नर ने पीपल का पौधा रोपकर अभियान शुरू किया
मेरठ के वातावरण को साफ, स्वच्छ और हवा की गुणवत्ता बनी रहे तो इसके लिये औषधि पौधों के साथ-साथ नीम, पीपल के पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए कमिश्नर मेरठ सुरेंद्र सिंह ने सरकारी विभागों और आम लोगों से आह्वान किया है।
इसी कड़ी में आज मेरठ कमिश्नरी के सामने डिवाइडर के बीच एक पीपल का पौधा रोपकर इस अभियान की शुरूआत की गई। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने पीपल का एक पौधा रोपा और उसे पानी देकर वृक्ष लगाओ, शुद्ध हवा पानी पाओ अभियान की शुरुआत की गई।