यूजी और पीजी के प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय

यूजी और पीजी के प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक और परास्नातक में संचालित होने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालय कराएगा। मंगलवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव तैयार किया गया। इसे मंजूरी के लिए कुलपति के पास बुधवार को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि समिति की बैठक में लंबी चर्चा के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया कि यूजी और पीजी के चुनिंदा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में इविवि खुद प्रवेश देगा। इसकी लिस्ट भी सर्वसम्मति से तैयार कर ली गई है। अब इसका प्रस्ताव कुलपति को भेजा जाएगा। वहां से कुलपति कुछ पाठ्यक्रम घटा-बढ़ा सकती हैं। इसके बाद वह समिति के फैसले पर अंतिम मुहर लगाएंगी। इसके बाद नए सत्र में दाखिले के लिए अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों की मानें तो प्रवेश परीक्षा के जरिए ही दाखिला लेने की तैयारी है। फिलहाल कोरोना की वजह से प्रवेश परीक्षा कराना इविवि प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। तैयारी तो यह चल रही है कि जुलाई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। 

यूजी और पीजी के दाखिले पर संशय 
नए सत्र में यूजी और पीजी में दाखिले के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि अभी इंटरमीडिएट के परिणाम जारी नहीं किए जा सके हैं। परिणाम जारी होने के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। वैसे भी इस बार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) प्रवेश परीक्षा कराएगी। जल्द ही स्नातक और परास्नातक में दाखिले के लिए निर्णय होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *