तीस जून तक ओवर ब्रिज का कार्य पूरा किया जाए-जिलाधिकारी
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु को 30 जून 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या कि जानकारी प्राप्त की और उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड जौनपुर जयप्रकाश गुप्ता को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को नाली साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।