आगरा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत, पांच घायल
आगरा. आगरा के कागारौल कस्बे में मंगलवार रात को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. इस हादसे के दौरान परिवार के करीब आठ लोग घर में थे. मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
कागारौल कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में हाकिम सिंह उर्फ हक्कों ने कुछ ही समय पहले घर बनवाया है. घर के कुछ हिस्सों में काम चल रहा था लेकिन इससे पहले ही हाकिम सिंह का परिवार घर में रहने लगा. मंगलवार रात को आठ बजे घर में दो कमरों के बीच पड़ा पत्थर का बीम टूट गया. बीम के टूटने से दोनों कमरों की छत गिर गई.
इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने थाना पुलिस को दी. सूचना पर कागारौल थाना प्रभारी नीरज मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे. तुरंत रेस्कयू अभियान चालू कराकर मलबे में फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला. अस्पताल में मयंक (5) पुत्र राजेश, प्राची (3) पुत्री राजेश और रोशनी (8) पुत्री अनिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं जीतू (18) पुत्र हाकिम, डॉली (30) पुत्री हाकिम, खुशी (8) पुत्री राजेश, दिव्यांशी (5) पुत्री अनिल और अनुष्का (2) पुत्री अनिल गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज चल रहा है।