जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 3 जुलाई को
जौनपुर। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का परिणाम दो मई को आने के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि का इंतजार था। ऐसे में सोमवार की देर रात राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी। इसके तहत 26 जून को नामांकन व तीन जुलाई को मतदान के बाद मतगणना होगी। जिले में बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।
तिथि की घोषणा होते ही जिले में सियासी पारा चढ़ गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन 26 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन तीन बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। नाम-वापसी 29 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक तो मतदान तीन जुलाई को सुबह 11 से तीन बजे तक व मतों की गणना तीन बजे के बाद शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक चलेगी।जिलाधिकारी चुनाव के जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे।