पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव,परिजनों ने जताई हत्या कर लटकाने की आशंका
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। शुक्रवार की सुबह वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की। पुलिस आत्महत्या करना बता रही है। फिर भी स्वजनों की आशंका पर बारीकी से छानबीन में जुटी है।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हिनौती गांव निवासी 65 वर्षीय देव नारायण यादव मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर पुराने घर से करीब पांच सौ मीटर दूर नया मकान बनवाए थे। हर दिन की तरह गुरुवार की शाम को ही स्वजन नए घर पर ही उन्हें खाना पहुंचा दिए। शुक्रवार की सुबह जब लोग शौच को ताल के पास गए तो बबूल के पेड़ से नायलान की रस्सी के सहारे देव नारायण का शव लटका देखकर शोर मचाने लगे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पता चलने पर रोते-बिलखते स्वजन भी पहुंच गए।