हत्यारोपी पिता – पुत्र गिरफ्तार
Alok Verma,AwadhKesari, Jaunpur.
गौराबादशाहपुर (जौनपुर ) : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारे पुर गांव निवासी दहेज हत्या के आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातव्य हो कि रविवार को बंजारे पुर निवासी सुलेखा पत्नी सचिन मौर्य की कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे संदिग्ध रूप से लटकता हुआ शव मिला था। सूचना पर मायके से पहुंचे उसके पिता महेंद्र मौर्य की तहरीर पर सुलेखा के पति सचिन मौर्य और ससुर वीरेंद्र मौर्य निवासी बंजारेपुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर सचिन मौर्य और वीरेंद्र मौर्य को धर्मापुर से उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन के इंतजार में खड़े थे। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया गया।
[5:49 PM, 6/9/2021] Alok Verma Jaunpur: युवक ने जहर खाकर की