युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर के खेमईपुर गांव में घरवालों की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेमईपुर निवासी शिव बहादुर पटेल (22) पुत्र राममूरत को मंगलवार की देर शाम घरवालों ने किसी बात पर डांट लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर रात साढ़े नौ बजे के करीब उसने घर मे रखा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को जानकारी हुई। आनन फानन में उसे पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले जाया गया। यहां इलाज के बाद हालात नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।