गांजा बरामद,एक गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर गौरा डिहवा बाईपास अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह उक्त गाजे को कहीं बेचने के लिए जा रहा था। बरामद गांजा की मात्रा एक किलो सौ ग्राम है। गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि गौरा डिहवा बाईपास से मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध रूप से खड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय कैलाश विश्वकर्मा निवासी गौरा थाना गौराबादशाहपुर बताया। अभियुक्त को एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।