टाटा मैजिक पर गिरा हाइ टेंशन तार, बाल बाल बचे लोग
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur
जौनपुर: धर्मापुर बाजार में बुधवार को एक तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक टक्कर के टक्कर से 11 हजार तार लगा विद्दुत पोल सड़क के बीचोबीच गिर पड़ा। जिसमे बिजली प्रवाहित थी।
बता दें कि जौनपुर के तरफ से आ रही टाटा मैजिक UP 62 BT 1763 केराकत के तरफ सामान लादकर आ रही थी। जैसे ही टाटा मैजिक कन्या पाठशाला के पास पहुची एक वाहन को पास देने के चक्कर मे सड़क के किनारे लगे बिजली पोल में टकरा गई। टक्कर तेज होने के कारण बिजली पोल व तार सड़क के बीचोबीच गिर पड़ा। जिससे राहगीरो में अफरा तफरी मच गई। विद्दुत पोल जब गिरा तो उस समय सप्लाई चल रही थी। गनीमत रही कि सड़क से गुजर रहा कोई राजगीर चपेट में नही आया नही तो किसी की जान भी जा सकती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त विद्दुत पोल काफी कमजोर था जिसे बदलने के लिए क्षेत्रीय लाइन मैन से कहा गया था फिर भी अभी तक उक्त पोल को नही बदला जा सका था।