झांसी: आज दिन 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल भुजल योजना के अंतर्गत भूगर्भ विभाग की डीपी कार्यान्वयन और अनुसंधान के लिए डी.आई.पी. सपोर्ट फा’र एम्प्लीमेंटेशन ऍड रिसार्च की टीम द्वारा ग्राम पंचायत बबीना ग्रामीण वड़ोरा बघौरा पृथ्वीपुर नया खेड़ा,बघौरा, घिसौली,गुवावली, मनकुआ ब्लॉक बबीना के ग्रामीण के साथ बैठक करके पर्यावरण की महत्त की जानकारी दी गई, साथ ही साथ पर्यावरण से संबन्धित निकत भविष्य में आने वाली समस्याओं से लोगों को सचेत किया गया व ग्रामवासियों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया l
इस मौके पर अटल भूजल योजना के नोडल व भुगर्भ जल विभाग के श्री शेशांक शेखर आई. ई.सी. विशेषज्ञ श्री राजकुमार दंडोतिया तथा संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती सरोज यादव श्रीमती रोशनी वर्मा व बबीना ग्राम प्रधान श्री दीनदयाल बड़ौरा ग्राम प्रधान श्री धर्मेंद्र राय गुवावली ग्राम प्रधान श्री कमलेश पुरी, बघौरा ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी मनकुवा ग्राम प्रधान श्री रेखा राय पृथ्वीपुर नया खेड़ा ग्राम प्रधान श्रीमती सोनम घिसौली ग्राम प्रधान बनवारी के साथ ग्राम पंचायत सचिव व ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहेl