यूपी में अखिलेश राजभर साथ – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा को SBSP का समर्थन

सुभासपा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन करने का ऐलान किया है. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है.

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. वाराणसी में शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा को सत्ता से रोकने के लिए किसी से भी समझौता कर लेंगे.

बनारस में ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के कई जिलों में सुभासपा के जिला पंचायत सदस्य ही जीत की पटकथा लिखेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि औवेसी, कृष्णा पटेल और बाबूलाल कुशवाहा की पार्टी समेत 10 दलों वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि सपा के साथ चुनाव लड़ने में कोई गुरेज नहीं है. अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों से बात चल रही है. मोर्चा के संकल्प और उद्देश्यों के साथ जो भी आएगा, सभी का स्वागत है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आए जो घरेलू बिजली का बिल 5 साल के लिए माफ करेंगे. निशुल्क इलाज की व्यवस्था करेंगे. फ्री सामान और अनिवार्य शिक्षा लागू की जाएगी. 

पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे. योगी सरकार बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. बाद में विवादों की वजह से उनको मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव के लिए दस पार्टियों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *