यूपी में खुलेगा देश का पहला वर्चुअल मॉल – 24 घंटे होगी कारोबार की सुविधा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी में देश का पहला वर्चुअल मॉल खोलने का फैसला किया है. जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉल के खुल जाने की उम्मीद है. मॉल के चलाने के लिए फिक्की के प्लेटफार्म की मदद ली जाएगी. इसमें 24 घंटे व्यापार करने की सुविधा मिलेगी.

लखनऊ: कोरोना में बंदी के कारण दुनियाभर में व्यापार का ट्रेंड बदलता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी इस बदलते हुए ट्रेंड को अपनाने जा रही है. राज्य सरकार यूपी में देश का पहला वर्चुअल मॉल खुलने जा रही है. इसके लिए फिक्की के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा. इस वर्चुअल एग्जीविशन मॉल में एक बार में करीब 1000 हजार दुकाने नजर आएंगी. सुक्ष्म, लघु उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल का कहना है इसमें फिक्की की मदद ली जा रही है. मॉल की शुरूआत जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले हफ्ते में शुरूआत हो जाएगी.

वर्चुअल मॉल के संबंध में शनिवार को फिक्की के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. मॉल के संचालन, आकार आदि कार्य को अगले दो, तीन दिन में अंतिम रुप दे दिया जाएगा. एग्जीविशन मॉल में व्यापारी घर बैठे-बैठ देश-विदेश से सामान का आर्डर दे सकते है. सरकार के इस कदम से देश में विकसित शिल्पियों कला और उत्पाद को निर्यातकों तक पहुंचाने में आसानी होगी. सरकार ने करीब चार महीने पहले वर्चुअल मॉल के शुरूआत की योजना बनाई थी.

वर्चुअल मॉल की शुरुआत के बाद कारोबारियों को सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. अब व्यापारी कही से भी, किसी भी समय उत्पादों की खरीद और ब्रिकी कर सकते है. इसका सबसे बड़ा लाभ ओडीओपी, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोघोग के साथ ही राज्य के अन्य उत्पादों के निर्माता, विक्रेता और निर्यातकों को होगा. व्यापारियों ने सरकार के इस कदम पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि निर्यात के लिए यह एकदम यूनिक तरीका होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *