दिनांक 31/05/2021 की रात्रि को थाना बलुआ क्षेत्र से अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक 36 घंटे में सकुशल बरामद, इसमें शामिल 04 अपहरणकर्ता फिरौती के कुल 40 लाख 50 हजार रुपए सहित गिरफ्तार
थाना बलुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-117/21 धारा 364 भादवि से सम्बन्धित अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक की सकुशल बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु लगातार साक्ष्य एवं अभिसूचना संकलन के दौरान मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर चन्दौली पुलिस के विभिन्न थानों की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02/06/2021 के तड़के प्रातः थाना अलीनगर अन्तर्गत बिलारीडीह के पास कार सवार बदमाशों की घेराबंदी की गई जिसपर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश राजीव सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी बंसदेवपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर को पैर में गोली लगी जिसके पास से 9mm की पिस्टल बरामद हुआ तथा सुरेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी कुसमी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को फिरौती की कुल रकम 40 लाख 50 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर घायल राजीव को तत्काल समुचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जिनकी निशानदेही पर टेगरामोड़ थाना रामनगर अन्तर्गत विनोद कुमार के मकान से अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक अमरेश्वर दास कुशवाहा पुत्र घनश्याम दास कुशवाहा को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओं के 02 अन्य साथियों अभिषेक पटेल पुत्र सिकन्दर पटेल निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व प्रतीक त्रिपाठी पुत्र सतीश त्रिपाठी निवासी टापू थाना जुगैल जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।