चंदौली
पुलिस और बदमाशों से एनएच-2 पर मुठभेड़,बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,फायरिंग में बाल-बाल बचे सभी पुलिसकर्मी,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार ,बदमाशों की निशानदेही पर मकान में छापेमारी,अपह्त डॉक्टर को सकुशल पुलिस ने छुड़ाया ,डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य को पुलिस ने छुड़ाया ,मौके से फिरौती के 40 लाख भी किया बरामद ,31 मई को फूलपुर इलाके से किया था अपहरण,अलीनगर के बिलरीडीह के पास बदमाशों से मुठभेड़।