कानपुर नगर पुलिस ने नकली इंजेक्शन (ब्लैक फंगस हेतु) प्रकरण में एक गिरफ़तार

कानपुर नगर पुलिस द्वारा नकली इंजेक्शन (ब्लैक फंगस हेतु) प्रकरण में एक और अभियुक्त को बयान हेतु कानपुर तलब किया गया था. उसके उपस्थित होने पर विवेचना की गई, साक्ष्य पाने पर गिरफ़तार किया गया है
नाम: विजय कु मौर्य, मोहित मेडिकल स्टोर, कुर्सी रोड, लखनऊ
कृत्य: नकली इंजेक्शन प्रयागराज और कानपुर स्थित एजेंटों को बेचना (4 अभि गिरफ़तार हो चुके हैं)
साक्ष्य: अभि विजय के फोन से बरामद तमाम मेसेज और रिकॉर्डिंग जो इनके काले धंधे का पूरा सबूत है
टीम: श्री त्रिपुरारी पांडे, ACP कर्नलगंज एवं टीम
अग्रिम कार्रवाई: विजय कहाँ से नकली इंजेक्शन लाता था, पता करना और पकड़ना; शीशी, रैपर, ढक्कन कहाँ बनता है और गिरफ्तारी;
इस गैंग पर NSA और गैंगस्टर लगेगी
-असीम अरुण, पुलिस आयुक्त, कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *