लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को मंगलवार को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अब उनकी हालत स्थिर एवं नियंत्रण में है। आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण के चलते चार दिन पहले गुर्दे में दिक्कत आ गई थी लेकिल अब उनकी तबीयत में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है। पूर्व मंत्री आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद बीते 9 मई को दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम खान की सेहत में काफी सुधार है। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अब आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है। गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में इलाज चल रहा है।