Bueauro,
RTGS/NEFT पर रिसीवर का नाम वैरिफाई कर सकेंगे कस्टमर
Mumbai…
RTGS और NEFT के जरिए ट्रांजैक्शन करने से पहले रुपये प्राप्त करने वाले यानी रिसीवर (बेनिफिशियरी अकाउंट होल्डर) के नाम को वैरिफाई करने की सुविधा मिलने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को RTGS और NEFT से फंड ट्रांसफर के लिए बेनिफिशियरी एकाउंट नेम लुक – अप फैसिलिटी शुरू करने की घोषणा की. इस सुविधा को शुरू करने के लिए RBI ने सभी बैंको को एक अप्रैल, 2025 तक की डेडलाइन दी है…}