Bueauro,
मंत्री आशीष पटेल की लोकायुक्त से शिकायत
■ Lucknow…
पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ लोकायुक्त के यहां शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि उम्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 2021 का उल्लंघन कर 9 दिसंबर को 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति दी गई. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डीफार्मा कॉलेजों का भौतिक परीक्षण किए जाने पर पाया गया कि 531 कॉलेजों को एनओसी न मिलने के बाद भी मान्यता दी गई. इनमें 94 कॉलेज में किसी अन्य विषय के शिक्षण कार्य हो रहे हैं, जबकि, 19 मामलों में भूमि और भवन तक भौतिक परीक्षण में नहीं पाए गए…