बीएचयू में खुशहाल वातावरण बनाने का संकल्प

बीएचयू कोविड टास्क फोर्स की बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में परिसर में खुशहाल वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया। प्रख्यात मनोचिकित्सक प्रो. संजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय किया गया कि महामारी काल में आत्मबल बनाए रखने तथा कोरोना के कारण पनप रही मनोवैज्ञानिक चिंताओं को शिक्षा के माध्यम से दूर करने के लिए देश की ख्यातिलब्ध हस्तियों का व्याख्यान ऑनलाइन कराया जाएगा।

प्रो. गुप्ता ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में खुशहाल वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया तथा हरसंभव मदद देने का वचन दोहराया। उन्होंने कहा कि हम इस बात का इंतजार न करे कि कोरोना कब जाएगा वरन हम अपनी जीवन जीने की पद्धति में नए तरीकों को अपनाएं ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। कोरोना ने हमें बंद पड़े रास्तों को खोलने एवं नए रास्ते का सृजित करने के लिए प्रेरित किया है। वर्तमान वातावरण मे तनाव को दूर करने के लिए हमें कुछ नया सीखना होगा। बैठक में प्रो. केके सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चैधरी, प्रो. तारा सिंह, प्रो. अखिल मिश्रा, प्रो. विवेक सिंह, डॉ. पुष्पा कुमारी मालवीय, डॉ. संजीव सराफ, डॉ. अमिता, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह एवं डॉ. हर्षा सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *