वाराणसी। हवा का दबाव कम होने से बंगाल की खाड़ी में आए यास चक्रवात का बनारस समेत पूर्वांचल में असर घटता दिख रहा है। हालांकि खतरा टला नहीं है। बनारस में बुधवार रात 10 बजे तक तेज हवा चलने के साथ कई इलाकों में बूंदाबादी जबकि बलिया, गाजीपुर, चंदौली और मऊ आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने कहा कि चक्रवात का असर गुरुवार सुबह तक दिख सकता है। हवा का दबाव बिहार में कम और झारखंड में अधिक होने से पूर्वांचल में इसका असर बुधवार को कम था। हालांकि अभी यह संकट टला नहीं है। उधर, जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर संभावना जतायी है कि तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यास का प्रभाव 28 मई तक बना रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश आसार हैं।