जहां एक और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण दिलाने !प्रधानों की पहली बैठक कराने !सहित ब्लाक प्रमुख !जिला पंचायत अध्यक्ष ! के चुनाव कराकर प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है ,वहीं दूसरी ओर कोरोना के चलते लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर आम जनता नाराजगी वह बहस का मुद्दा बना हुआ ? पंचायत चुनावों के परिणाम आने के बाद अब सबकी निगाहें गांव की सरकार शपथ ग्रहण पर लगी हुई है l सूत्रों बताते हैं कि पंचायती राज विभाग ने तैयारी शुरू कर बकायदा प्रस्ताव तैयार किया है । सूत्रों ने बताया कि 12 मई से ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने का प्रस्ताव है । शासन ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और इसके साथ ही पहली बैठक कराने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है!इसके मुताबिक 12 से 14 मई तक शपथ ग्रहण कराने की योजना है ! 15 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ ग्राम सभा की पहली बैठक कराने का प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार है । इसी दिन से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों के कार्यकाल की शुरुआत मानी जाएगी । प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद जल्दी ही ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और पहली बैठक संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाएगा । बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में परिणाम आने के बाद भी तमाम प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे ,क्योंकि सदस्य ग्राम पंचायत के लगभग 10 हजार पद रिक्त हैं । नियम यह है कि सदस्य का दो तिहाई होना अनिवार्य है ।अगर सदस्य दो तिहाई नहीं होगा तो प्रधान शपथ नहीं ले सकेगा ।