अब आने वाली प्रभात है

अब आने वाली प्रभात है

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻
©️✍🏻…टीकम ‘अनजाना’ 9414077899
🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

माना कि मुश्किल हालात है,
लम्बी घनी अंधेरी रात है।
आशा भरी है नज़रों में मेरी
अब आने वाली प्रभात है॥

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

माना कि चुनौतियाँ भारी हैं
मगर हिम्मत न अभी हारी है।
कोशिशें इंसान की जारी है
घड़ियाँ आने वाली प्यारी हैं॥
मौत से बदतर मौत का ख़ौफ़
‘अनजाना’ हौसला तेरे हाथ है।
आशा भरी है नज़रों में मेरी
अब आने वाली प्रभात है॥

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

माना कि अज़ीज़ अपनी जां
मगर धरा पर सभी मेहमां।
ख़ाक में सबको मिलना होगा
ज़मीं को कहता आसमां॥
‘अनजाना’ आभारी ईश्वर का
मिला अपनों का साथ है।
आशा भरी है नज़रों में मेरी
अब आने वाली प्रभात है॥

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

मीठे पल ख़यालों में अपने
आओ हम सब याद रखें।
स्नेह सहयोग सद्भाव से
हृदय अपना आबाद रखें॥
भावों की भूमि रहती हरी
प्यार की जहाँ बरसात है।
आशा भरी है नज़रों में मेरी
अब आने वाली प्रभात है॥

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

जैसा भी है गुज़र जायेगा
यही तो वक़्त की रीत है।
सिर्फ़ कोशिश हाथ हमारे
क़ुदरत की होती जीत है॥
चिंता का हासिल कुछ भी नहीं
‘अनजाना’ डरने की क्या बात है।
आशा भरी है नज़रों में मेरी
अब आने वाली प्रभात है॥

🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻
©️✍🏻…टीकम ‘अनजाना’ 9414077899
🙏🏻🌞🥰💐🥰🌞🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *