गौतमबुद्ध नगर में 34 कंटेंटमेंट जोन, कोरोना संक्रमितों की संख्या 167

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में रविवार देर रात कंटेंटमेंट जोन की सूची जारी की गई, जिसमें 34 क्षेत्रो के नाम शामिल किए गए हैं। इन सभी इलाकों में एक या एक से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 167 हो चुकी है, जिसमें से 101 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

गौतमबुद्धनगर के ये इलाके कंटेंटमेंट जोन में हैं

  1. र-5 और सेक्टर-8, नोएडासेक्ट
  2. सेक्टर-9, नोएडा 
  3. सेक्टर-10, नोएडा
  4. सेक्टर-15 A और सेक्टर-15, नोएडा 
  5. सेक्टर-19
  6. सेक्टर-20
  7. चौड़ा गांव सेक्टर-22, नोएडा
  8. सेक्टर-30, नोएडा
  9. निठारी सेक्टर-31, नोएडा
  10. सेक्टर 34, नोएडा
  11. सेक्टर-45, नोएडा
  12. सेक्टर-48, नोएडा
  13. सेक्टर-50, नोएडा
  14. सेक्टर-55, नोएडा
  15. चोटपुर गांव सेक्टर-63, नोएडा
  16. ममुरा गांव सेक्टर-66, नोएडा
  17. स्काईटेक सेक्टर-76, नोएडा
  18. ककराला गांव सेक्टर-80, नोएडा
  19. केंद्रीय विहार-2 सेक्टर-82, नोएडा 
  20. परसवनाथ प्रेस्टीज सेक्टर-93ए, नोएडा
  21. क्लियो काउंटी सेक्टर-121, नोएडा
  22. सेक्टर-122, नोएडा
  23. एस गोल्फ शाइर सेक्टर-150
  24. बिसरख गांव, ग्रेटर नोएड
  25. तिलपता गांव, ग्रेटर नोएडा
  26. कुलेसरा गांव, ग्रेटर नोएडा
  27. बेगमपुर नियर कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा
  28. ऐच्छर गांव, ग्रेटर नोएडा
  29. चेरी काउंटी टेक जोन-4, ग्रेटर नोएडा
  30. नात माधिया नियर सीएनजी पंप, ग्रेटर नोएडा
  31. पाई फर्स्ट ए पाई फर्स्ट एडवोकेट कॉलोनी, ग्रेटर नोएडा
  32. चिपयाना बुजुर्ग-ए, नोएडा
  33. जोनचना गांव, जेवर 
  34. खंदेरा गांव नियर शिव मंदिर

जिस इलाके में कोरोना का एक भी केस मिला है, वहां से 1 किलोमीटर का इलाका कंटेंटमेंट जोन होता है। जिस इलाके में एक से अधिक किस होते हैं, वहां पर 3 किलोमीटर का क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *