उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को राज्य में 159 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गई है। वहीं 698 लोग इस इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस महामारी से राज्य में अबतक 43 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1746 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।