बुलंदशहर जिले में गांव विजय नंगलिया में एक मां ने अपने एक वर्षीय मासूम बेटे की दरांती से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला खुद को भी दरांती से घायल करने के बाद छत से कूद गई। उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव विजय नंगलिया में जितेंद्री(23 वर्ष) पत्नी रंजीत कुमार गुरुवार की रात परिजनों के साथ घर में सोई हुई थी।महिला का पति जयपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। रात करीब एक बजे जितेंद्री ने छत पर जाकर दरांती से डेढ वर्षीय बेटे रजत की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद जितेंद्री ने अपनी गर्दन पर भी दरांती से वार किए और छत से कूद गई। परिजनों ने जाग होने पर जितेंद्री और मासूम की तलाश की। मासूम का शव छत पर मिला और जितेंद्री खून से लथपथ सड़क पर बेहोश मिली। इसके बाद जितेंद्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के देवर जितेंद्र कुमार पुत्र मानकचंद ने पुलिस को भाभी द्वारा मासूम की हत्या और खुद आत्महत्या करने की बात बताते हुए तहरीर दी है। उधर, परिजनों का कहना है कि जितेंद्री अर्धविप्क्षित थी और उसका उपचार जारी थी। उधर ग्रामीणों में चर्चा है कि मासूम की हत्या करने से पूर्व उसे दूध में जहरीला पदार्थ भी पिलाया गया था। जहरीले पदार्थ का पैकेट में जितेंद्री की चारपाई के बराबर से पुलिस को बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।